
भोपाल। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज दोपहर डीसीपी जोन-4 जितेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में थाना गांधी नगर से भव्य तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। यह रैली थाना गांधी नगर से शुरू होकर थाना निशातपुरा के विभिन्न मार्गों और चौराहों से होते हुए थाना छोला क्षेत्र में समाप्त हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी
रैली में—
पुलिस उपायुक्त (जोन-4): जितेंद्र पवार
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त: मलकीत सिंह
एसीपी: श्रीमती ऋचा जैन
निशातपुरा संभाग के सभी थाना प्रभारी, नगर रक्षा समिति, पुलिस बल समेत करीब 100 लोग शामिल हुए।
थाना क्षेत्रों में भी रैली और देशभक्ति के नारे
इसी क्रम में थाना प्रभारी कोलार और चुनाभट्टी थाना प्रभारी अपने-अपने स्टाफ के साथ तिरंगा रैली में शामिल हुए।
रैली के दौरान जवानों ने देशभक्ति के नारे लगाए और जन सामान्य में ‘हर घर तिरंगा’ का संदेश फैलाया।




