State

भोपाल: थाना हनुमानगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई, छुरीबाजी कर अड़ीबाजी करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

भोपाल ।  शहर में शरीर संबंधी, संपत्ति संबंधी एवं असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशानुसार लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन-03 अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में थाना हनुमानगंज पुलिस ने छुरीबाजी कर अड़ीबाजी करने वाले एक आदतन आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

दिनांक 29 दिसंबर 2025 को फरियादी मोहम्मद शारिक (21 वर्ष) निवासी इन्द्रानगर, थाना टीलाजमालपुरा भोपाल ने थाना हनुमानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी के अनुसार रात करीब 12:30 बजे सलीम चौक पर आरोपी नोमान ने उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर छुरी से जांघ पर हमला कर दिया। बीच-बचाव के बाद भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना हनुमानगंज में अपराध क्रमांक 638/25 के तहत धारा 296A, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 शालिनी दीक्षित एवं सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज राकेश सिंह बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने विशेष टीम गठित की। मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी काजी कैंप स्थित चाय की दुकान के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात स्वीकार की तथा घटना में प्रयुक्त छुरी रेलवे ग्राउंड में छिपाने की जानकारी दी। आरोपी के बताए स्थान से छुरी बरामद कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भोपाल में पेश किया गया।

आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं में कुल 16 आपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं, जिससे उसका आदतन अपराधी होना स्पष्ट होता है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, कार्यवाहक उपनिरीक्षक शिवलाल वर्मा, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव, प्रधान आरक्षक गोविन्दराम (2883), मोहम्मद युसुफ (793) सहित पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles