भोपाल: थाना गौतम नगर पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, एकतरफा प्यार में साढ़ू भाई ने की हत्या

भोपाल । गौतम नगर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की यह वारदात एकतरफा प्यार और आपसी विवाद के कारण अंजाम दी गई थी। आरोपी नवरतन गुप्ता ने अपने साढ़ू सोनू गुप्ता की गला दबाकर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए मौके पर श्रृंगार का सामान डाल दिया, ताकि हत्या का शक किसी अन्य पर जाए।
हत्या का मामला ऐसे हुआ उजागर
मृतक: सोनू गुप्ता (30), निवासी अहमदाबाद, हाल में भोपाल में रह रहा था।
मामला दर्ज: पहले अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत केस दर्ज हुआ।
आरोपी: नवरतन गुप्ता (42), मूल निवासी जौनपुर, यूपी, हाल में मुंबई में रह रहा था।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक साक्ष्य और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपी क्राइम पेट्रोल और वेब सीरीज देखकर वारदात करने के तरीके सीख चुका था। मुंबई से भोपाल आते समय उसने अपना मोबाइल बंद रखा ताकि पुलिस को लोकेशन न मिले। भोपाल आकर उसने किसी और के मोबाइल से सोनू को फोन कर मिलने बुलाया। हत्या करने से पहले उसने इलाके की रैकी की और सीसीटीवी कैमरों से बचने की योजना बनाई।हत्या के बाद उसने श्रृंगार का सामान घटनास्थल पर फेंककर प्रेमिका को फंसाने की साजिश रची।
पुलिस जांच और कार्रवाई
थाना गौतम नगर पुलिस ने आरोपी को मुंबई से पकड़कर भोपाल लाया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की साजिश कबूल की। मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
इन अधिकारियों का रहा सराहनीय योगदान:
थाना प्रभारी: महेंद्र सिंह ठाकुर
विवेचना अधिकारी: मनस्वी शर्मा (प्रशिक्षु आईपीएस)
पुलिस टीम: मानसिंह मालवीय, देवी प्रसाद, कविता हजारे, राहुल राजपूत, राकेश ठाकुर, अमन राठौर, ज्योति, लोकेंद्र धाकड़