भोपाल पुलिस ने ऐशबाग क्षेत्र में चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद

भोपाल। ऐशबाग थाना क्षेत्र में चाकू से हमला कर हत्या के प्रयास की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी आकाश सोनी उर्फ आकाश नेपाली थाना एमपी नगर क्षेत्र का शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना का विवरण:
दिनांक 5 जून 2025 को सुभाष नगर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास झगड़े की सूचना मिलने पर ऐशबाग पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसी दौरान हमीदिया अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक घायल युवक भर्ती हुआ है। रोजनामचा क्रमांक 72 के तहत पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो घायल शाकिब खान (उम्र 19 वर्ष, निवासी मकान नंबर 58, सुभाष नगर, ऐशबाग) ने बताया कि वह अपने दोस्त निसार के 3 वर्षीय बेटे के निधन के कारण गांधी नगर गया था। शाम 7 बजे वह अपने साथी देवेंद्र के साथ एक्टिवा से घर लौट रहा था और कॉम्प्लेक्स के पास स्कूटर खड़ा कर रहा था, तभी आकाश नामक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया।
शाकिब ने बताया कि आकाश ने गर्दन और पीठ पर चाकू से वार किया, जबकि उसके साथी सोहेल ने पैर पर हमला किया। देवेंद्र बीच-बचाव में आया तो उसे भी चाकू मारा गया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर खून फैल गया। आसपास के लोगों ने घटना को होते हुए देखा।
पुलिस कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर तत्काल जांच प्रारंभ की गई। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई। मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी विश्लेषण (मोबाइल टॉवर लोकेशन) के आधार पर आरोपी आकाश सोनी उर्फ आकाश नेपाली (उम्र 23 वर्ष, निवासी झुग्गी नंबर 23/2, राजीव नगर, केंद्रीय विद्यालय 1 के पास, थाना एमपी नगर) की पहचान की गई।
टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोहे की छुरी जब्त की। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी आकाश एक शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से ही चार मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: आकाश सोनी उर्फ आकाश नेपाली
पिता का नाम: शेर बहादुर
उम्र: 23 वर्ष
निवास: झु.नं. 23/2, राजीव नगर, केन्द्रीय विद्यालय 1 के पास, थाना एमपी नगर, भोपाल
पूर्ववर्ती आपराधिक रिकॉर्ड: 04 आपराधिक मामले (भोपाल जिले के विभिन्न थानों में दर्ज)
जब्ती:
एक लोहे की छुरी (घटना में प्रयुक्त हथियार)
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर, उप निरीक्षक लक्ष्मण राई, उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, प्रआर संतोष सिंह, प्रआर लोकेन्द्र सिंह, प्रआर संतोष मंदरे, प्रआर अजय शर्मा, प्रआर अमित, आरक्षक सुनील राजपूत आदि की विशेष भूमिका रही।
कानूनी कार्रवाई:
प्रकरण क्रमांक 209/25 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 3(5) BNS तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।