भोपाल न्यूज़ | आवारा पशुओं पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 38 पशु भेजे गए कांजी हाउस, 15 गौशाला और 1 बीमार पशु को मिला आसरा

भोपाल, । नगर निगम भोपाल ने शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम विचरण करने वाले आवारा पशुओं को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई की। निगम के गौवर्धन परियोजना शाखा की टीम ने सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत निगम अमले ने कुल 38 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजा, वहीं 15 पशुओं को महामृत्यंजय गौशाला में भेजने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा, 1 बीमार या घायल पशु को ‘आसरा’ संस्था के सुपुर्द किया गया, जहां उसका उपचार कराया जाएगा।

निगम की विशेष हांका पार्टी द्वारा 20 पशुओं को सड़कों से हांका गया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और नागरिकों को राहत मिली।

यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर की गई, जिसमें दाता कॉलोनी, बैरागढ़, लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, स्टेट हैंगर, जहांगीराबाद, न्यू मार्केट, अरेरा हिल्स, भेल क्षेत्र, पिपलानी और जंबूरी मैदान जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया।

नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान न सिर्फ शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अहम है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक सराहनीय कदम है।

Exit mobile version