State

भोपाल न्यूज़ : पुलिस VIP ड्यूटी में व्यस्त, बिट्टन मार्केट में चोरों ने मचाया आतंक

भोपाल। राजधानी में एक ओर पुलिस बल VIP ड्यूटी में तैनात रहा, वहीं दूसरी ओर चोरों ने मौका पाकर शहर में वारदातों की झड़ी लगा दी। गुरुवार शाम पाश इलाके के बिट्टन मार्केट में चोरों ने सक्रियता दिखाते हुए लोगों के मोबाइल उड़ा लिए। महज़ कुछ ही घंटों में चार मोबाइल फोन चोरी होने की खबर है, जिनमें एक आईफोन भी शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम के समय जब लोग सब्ज़ी खरीदने के लिए मार्केट में आए हुए थे, तभी जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाया। देखते ही देखते कई लोगों के मोबाइल गायब हो गए। एक पीड़ित ने बताया कि मैं सब्ज़ी खरीदने में व्यस्त था, और कुछ ही पलों में मोबाइल गायब हो गया। जब तक समझ आया, चोर भीड़ में गुम हो चुका था।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीट प्रभारी अनिल घटनास्थल के पास मौजूद होते हुए भी लापरवाह बने रहे। बताया जा रहा है कि उस समय वे आराम फरमा रहे थे, जबकि चोर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे थे।

बिट्टन मार्केट क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने नागरिकों में भय और नाराज़गी दोनों को जन्म दिया है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि VIP ड्यूटी के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी समान ध्यान दिया जाए।

Related Articles