भोपाल नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: शहरभर में अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज, जेसीबी से फर्शियां तोड़ीं, दर्जनों ठेले और फ्लैक्स बोर्ड जब्त

भोपाल, ।  नगर निगम भोपाल द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सड़क किनारे, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जों को हटाने की दिशा में निगम ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के प्रमुख बाजारों, चौराहों और व्यस्त इलाकों से अस्थायी दुकानों, ठेलों और निर्माण सामग्री को हटाया। सीएम हेल्पलाइन और जनशिकायतों के आधार पर यह अभियान और तेज किया गया है।

शैतान सिंह चौराहे से शाहपुरा तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

भोपाल नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शैतान सिंह चौराहा से शाहपुरा तक के क्षेत्र में नालियों पर अवैध रूप से डाली गई फर्शियां को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया। इस दौरान सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर रखे पानी के ड्रम, फल-सब्जी के ठेले, गुमठियां, गन्ने की चरखी, पान की दुकानें, भवन निर्माण सामग्री आदि को भी हटाया गया।

सैकड़ों सामग्रियां जब्त, कई इलाकों में चला अभियान

अभियान के दौरान निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर न्यू मार्केट, एमपी नगर, डीबी मॉल, कोलार रोड, अरेरा कॉलोनी, जहांगीराबाद, बागसेवनिया, पुरानी सब्जी मंडी, गिन्नौरी, समता चौक, सुभाष कॉलोनी, गोविंदपुरा, 80 फीट रोड, सर्वधर्म पुल, मंदाकिनी चौराहा, जेके अस्पताल समेत 30 से अधिक क्षेत्रों में कार्रवाई की गई।

जप्त की गई सामग्रियों में शामिल हैं:

06 ठेले

06 जालियां

22 फ्लैक्स बोर्ड

02 लोहे की जालियां

01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा

06 मटके स्टैंड

04 कूलर

04 पानी के टब

04 फोल्डिंग टेबल

पान की गुमठी, फल-सब्जी की अस्थायी दुकानें और अन्य अवैध सामग्री

पुनः अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

नगर निगम की टीम ने स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को समझाइश दी कि दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगम का उद्देश्य शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्त और सुरक्षित बनाना है।

Exit mobile version