भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा शहरवासियों को शुद्ध, सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल गुणवत्ता परीक्षण, पाइपलाइन लीकेज सुधार और नागरिक शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम के जलकार्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया।अभियान के तहत झुग्गी बस्तियों सहित शहर के कुल 241 स्थानों से जल के नमूने एकत्र कर 08 अधिकृत परीक्षण शालाओं के माध्यम से उनकी जांच कराई गई। इनमें से 233 नमूने झुग्गी बस्तियों से लिए गए थे। परीक्षण के दौरान जल की गंध, रंग, स्वाद, रेसिडुअल क्लोरीन, पीएच, टरबिडिटी और बैक्टेरियल गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें सभी मानक उपयुक्त पाए गए। जांच में रेसिडुअल क्लोरीन भी पर्याप्त मात्रा में पाया गया, जिससे जल की स्वच्छता की पुष्टि हुई।
223 पाइपलाइन लीकेज सुधारे, 132 सीवेज चेंबर साफ
जल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 223 स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत की। इसके साथ ही 132 स्थानों पर सीवेज चेंबरों की सफाई कराई गई, जिससे जल प्रदूषण की संभावनाओं को कम किया जा सके और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित हो।
21 शिकायतों का संतोषजनक निराकरण
नगर निगम के जलकार्य विभाग द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन, महापौर हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त जल संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई। सोमवार को कुल 21 शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया, जिससे नागरिकों को राहत मिली।
महापौर और आयुक्त के निर्देश पर सघन कार्रवाई
यह संपूर्ण कार्यवाही महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के आदेश पर की गई। नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर यह कार्य सुनिश्चित किया।
भोपाल नगर निगम : 241 स्थानों से जल परीक्षण, 223 लीकेज सुधारे
