भोपाल, । शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से भोपाल नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने और सी.एंड.डी. वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस कचरा) डालने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। निगम की इस मुहिम के तहत हाल ही में 300 प्रकरणों में 87,350 रुपए तथा 25 प्रकरणों में 35,900 रुपए का स्पॉट फाइन/जुर्माना वसूला गया है।
स्वच्छता मानकों के उल्लंघन पर त्वरित दंडात्मक कार्रवाई
निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी जोन क्षेत्रों में सक्रिय हैं। टीमें सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर रही हैं तथा गंदगी फैलाने, खुले में कचरा फेंकने और बिना ग्रीन नेट लगाए भवन निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जा रहा है।
गंदगी फैलाने के 300 मामलों में 87,350 रुपए वसूले
सभी 21 जोनों में कार्रवाई की गई, जिनमें प्रमुख वसूली इस प्रकार रही —
जोन 08: 40 प्रकरणों में 7,100 रुपए
जोन 13: 23 प्रकरणों में 8,950 रुपए
जोन 18: 15 प्रकरणों में 12,200 रुपए
जोन 21: 5 प्रकरणों में 11,500 रुपए
अन्य जोनों में छोटे-बड़े जुर्मानों सहित कुल 87,350 रुपए की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूली गई।
सी.एंड.डी. वेस्ट फैलाने के 25 मामलों में 35,900 रुपए का जुर्माना
निगम की कार्रवाई में पाया गया कि कई स्थानों पर निर्माण सामग्री व मलबा खुले में डालकर वायु गुणवत्ता को प्रभावित किया जा रहा था। इस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए विभिन्न जोनों से जुर्माना वसूला गया —
जोन 10: 3 प्रकरणों में 7,000 रुपए
जोन 18: 2 प्रकरणों में 9,000 रुपए
जोन 7: 2 प्रकरणों में 4,500 रुपए
इस प्रकार कुल 35,900 रुपए की राशि वसूली गई।
भोपाल नगर निगम की सख्त कार्रवाई: सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने और सीएंडडी वेस्ट डालने वालों पर जुर्माना
