भोपाल नगर निगम ने दिखाया स्वच्छता के प्रति समर्पण, पीएम कार्यक्रम के दो घंटे बाद ही जंबूरी मैदान और 11 पार्किंग स्थल किए पूरी तरह साफ

भोपाल ।  भोपाल नगर निगम ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के बाद जंबूरी मैदान, 11 पार्किंग स्थल, और लगभग 2000 अस्थाई/चलित शौचालयों की सफाई महज दो घंटे में पूरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।


रिकॉर्ड समय में साफ-सफाई: पीएम कार्यक्रम के दो घंटे बाद स्वच्छ हुआ जंबूरी मैदान

महिला सशक्तिकरण पर आयोजित इस विशाल जनसभा में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, महापौर श्रीमती मालती राय, मंत्रीगण और सांसदों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के समापन के बाद नगर निगम भोपाल के स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जंबूरी मैदान, आसपास के रास्तों और पार्किंग स्थलों की गहन सफाई की। इस कार्य में 750 सफाई मित्र और 25 स्वच्छता वाहन लगाए गए थे। साथ ही लगभग 25 ट्रक कचरा तत्काल कचरा निष्पादन स्थल तक पहुंचाया गया।

संगठित कार्य योजना से मिली सफलता

नगर निगम के आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर सफाई कार्य की विस्तृत योजना बनाई गई थी। आयोजन से पहले और कार्यक्रम के दौरान भी सफाई की निरंतर निगरानी की गई।
संपूर्ण आयोजन क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में स्वच्छता दल तैनात किए गए थे।
डस्टबिन, कंटेनर और कचरा वाहन हर स्थान पर उपलब्ध कराए गए थे ताकि साफ-सफाई की निरंतरता बनी रहे।

चलित शौचालयों की सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान

कार्यक्रम स्थल और पार्किंग स्थलों पर लगभग 2000 अस्थाई/चलित शौचालय लगाए गए थे। इनकी तत्काल सफाई और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित की गई, जिससे हजारों की संख्या में आए प्रतिभागियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

केटल फ्री जोन बनाने के लिए विशेष अभियान

नगर निगम की गौवर्धन शाखा, डॉग स्क्वॉड और पिक स्क्वॉड की टीमों ने आयोजन क्षेत्र और आसपास के रास्तों से आवारा पशु, श्वान और शूकर हटाने की कार्यवाही भी की। इसके परिणामस्वरूप पूरा क्षेत्र केटल फ्री जोन बन पाया।

सफाई कार्य का सुपरविजन और प्रशासनिक समन्वय

इस महत्त्वपूर्ण कार्य में अपर आयुक्त (स्वास्थ्य), प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, 20 सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, और स्वच्छता दरोगाओं ने मिलकर जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने पूरे सफाई अभियान की निगरानी कर उसे सफल बनाया।

वाहनों और पार्किंग क्षेत्रों की सफाई भी बनी प्राथमिकता

हजारों की संख्या में पहुंचे प्रतिभागियों के चार पहिया वाहन और बसों के लिए बनाए गए 11 पार्किंग स्थलों की भी समुचित साफ-सफाई की गई।
नगर निगम द्वारा पार्किंग स्थलों के समतलीकरण, डस्टबिन की व्यवस्था, और आवागमन के मार्गों की स्वच्छता सुनिश्चित की गई।

भोपाल नगर निगम की तत्परता बनी सराहना का विषय

इस तेजी से हुई सफाई अभियान ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि भोपाल नगर निगम ना केवल सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है, बल्कि कार्यक्रमों के तत्काल बाद रिकॉर्ड समय में सफाई कर नागरिकों को स्वच्छ वातावरण देने में भी अग्रणी है।

Exit mobile version