State

भोपाल एमपी नगर ब्रेकिंग न्यूज: नाबालिग का अपहरण कर मारपीट और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, एमपी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग के अपहरण, मारपीट और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने के आरोपियों को एमपी नगर जोन-2 पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज घटना 21 मार्च 2025 की है, जब आरोपियों ने नाबालिग को अगवा कर उसे बेरहमी से पीटा और अमानवीय तरीके से उसका वीडियो बनाया।

घटना का विवरण:
पुलिस के अनुसार, नाबालिग ने कुछ दिन पहले जेल में बंद कैदी नदीम उर्फ बच्चा से मुलाकात की थी। यह बात जेल में ही बंद एक अन्य आरोपी अरबाज को नागवार गुज़री। जैसे ही अरबाज जेल से बाहर आया, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

आरोपियों ने नाबालिग को जबरन अगवा कर लिया, उसे निर्वस्त्र कर मारपीट की, और इस अमानवीय घटना का वीडियो भी बनाया। पीड़ित को एफआईआर दर्ज न कराने की धमकी देते हुए आरोपियों ने कहा कि अगर उसने शिकायत की तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। इसके बावजूद जब पीड़ित ने हिम्मत दिखाई और FIR दर्ज कराई, तो आरोपियों ने वाकई वीडियो को वायरल कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अरहम उर्फ अजीम पिता अंसार


2. शान उर्फ उमान उर्फ डिसेंट पिता जावेद


3. शानू उर्फ आशिम पिता रशीद खान


4. मोहम्मद अल्ताफ पिता मोहम्मद सुलेमान


5. अरवाज शेख पिता सफीक शेख उर्फ पप्पू



पुलिस की सराहनीय भूमिका:
इस गंभीर अपराध के खुलासे में पुलिस टीम की तत्परता और निष्कलंक कार्यवाही की सराहना की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जयहिन्द शर्मा, उपनिरीक्षक कुलदीप खरे, केशांत शर्मा, सउनि चन्द्रपाल वघेल सहित कई आरक्षकों और महिला पुलिसकर्मी पूजा अहिरवार की भूमिका अहम रही।

Related Articles