भोपाल: कोलार थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल और पल्सर बाइक ज़ब्त

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र में घर में सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। घटना 25 से 27 मई 2025 के बीच की है, जब फरियादी राहुल नेमा अपने परिवार के साथ जबलपुर गया हुआ था। इस दौरान उनके घर में चोरी की वारदात हुई।

क्या था मामला:

फरियादी राहुल नेमा, निवासी डी-28 साईनाथ नगर, कोलार रोड भोपाल ने बताया कि वह 25 मई को सुबह 11 बजे अपने परिवार सहित जबलपुर गए थे। 27 मई की सुबह 3 बजे पड़ोसी संजय लांबा से फोन पर सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब राहुल भोपाल लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और कीमती सामान चोरी हो गया है। इस संबंध में कोलार थाने में FIR क्रमांक 304/2025 धारा 331(4), 305(ए) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

चोरी की जांच में पुलिस को मिली बड़ी सफलता:

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित विशेष पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 27 मई को ही मुखबिर की सूचना पर ईसान विस्टा कॉलोनी मोड़ पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को धर दबोचा। आरोपी पल्सर मोटरसायकल (MP-04 MJ 4380) से चोरी का माल बेचने की फिराक में थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. अतीक खान उर्फ आसू खान, पिता मोहम्मद रफीक खान (उम्र 28), निवासी सेठी नगर, अशोका गार्डन, भोपाल


2. अफजल अली, पिता महबूब अली (उम्र 30), निवासी शाहजहानाबाद, भोपाल



पुलिस को देखकर दोनों खेतों की ओर भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद खुलासा और माल बरामद:

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 26-27 मई की दरम्यानी रात को साईंनाथ नगर में मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। तलाशी के दौरान इनके पास से जो सामान बरामद किया गया, उसमें शामिल हैं:

एक गोल्डन कलर की गले की चेन

एक सिल्वर कलर का हार

चार छोटे कड़े

एक लॉकेट, एक ईयररिंग

कार की चाबी, दो अन्य चाबियां

चांदी का गोल सिक्का

स्मार्ट हेन्डसम क्रीम

घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल


आरोपी अतीक खान की निशानदेही पर शेष चोरी का माल ईसान विस्टा कॉलोनी की सूखी नाली के नीचे से बरामद किया गया।

आरोपियों पर पहले से भी हैं आपराधिक रिकॉर्ड:

गिरफ्तार आरोपियों के पहले से कई आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद हैं। पुलिस इनसे और भी मामलों में पूछताछ कर रही है।

जांच में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय सोनी, सउनि मनोज शर्मा, आरक्षक अवधेश और आरक्षक मोहित जाट की विशेष भूमिका रही, जिनके प्रयासों से भोपाल पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली।

Exit mobile version