भोपाल : उड़ीसा से गांजा लाने वाले अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 25.5 किलो गांजा, कार और मोबाइल जब्त

भोपाल। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच भोपाल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उड़ीसा से अवैध रूप से गांजा लाकर मध्यप्रदेश में सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 25.500 किलोग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन और एक कार (क्रमांक MP04 ZX8867) जब्त की गई है, जिनकी कुल कीमत करीब 11 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर दबिश, तीनों आरोपी रंगेहाथ पकड़े गए
क्राइम ब्रांच को RRL पुल के पास, बागसेवनिया क्षेत्र में तीन संदिग्ध युवकों के सफेद रंग की अल्टो कार में बैठकर गांजा बेचने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होने पर थाना प्रभारी अशोक मरावी के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा गया 25 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी उड़ीसा राज्य से यह मादक पदार्थ लाकर भोपाल सहित आसपास के जिलों में बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपी
01 आकाश यादव पिता सुधीर यादव (उम्र 23 वर्ष) निवासी झागरिया बिलकिसगंज, जिला सीहोर ड्रायवरी
02 संजय गिरी पिता राधेश्याम गिरी (उम्र 23 वर्ष) ब्लॉक बी मल्टी, ईदगाह हिल्स, थाना कोहेफिजा, भोपाल ड्रायवरी
03 आकाश ठाकरे पिता सुरेश ठाकरे (उम्र 26 वर्ष) मकान नं. B-37 झुग्गी कोटा, सुल्तानाबाद, थाना कमला नगर, भोपाल ड्रायवरी
एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा यह गिरोह उड़ीसा से कब से गांजा सप्लाई कर रहा था।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन और टीम की सराहनीय भूमिका
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मोनिका शुक्ला, पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई में उनि जसवंत सिंह, प्रआर कुवर बहादुर, प्रआर कुशलपाल, प्रआर कैलाश जाट, आर. देवेन्द्र पालोदिया, आर. बृजमोहन व्यास, आर. जावेद मोहम्मद, आर. पवनेश कुमार, आर. नीलेश वर्मा, आर. जितेन्द्र चंदेल, और म.आर. पूजा यादव की भूमिका सराहनीय रही।



