State

भोपाल : कई क्षेत्रों से अवैध निर्माण ध्वस्त अवैध दीवारें, चबूतरे, जाली और दुकानों के बाहर रखा सामान किया गया जप्त

भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और नागरिकों की शिकायतों के आधार पर कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने विभिन्न स्थानों से बड़ी मात्रा में सामान जप्त किया और अशोका गार्डन थाने के पीछे बनी एक अवैध दीवार को ध्वस्त किया।

निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देशानुसार हुई इस कार्रवाई में निगम की टीमों ने कोलार, मंगलम शोरूम, ललिता नगर, डीमार्ट चौराहा, चूना भट्टी, सलैया, जेके हॉस्पिटल, सिग्नेचर 99, माता मंदिर, नीलबड़, लिंक रोड नं. 3, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 10 नंबर मार्केट, अयोध्या बायपास, बीडीए अवधपुरी, जिंसी चौराहा, नदीम रोड, शाहजहांनाबाद, गांधी नगर, अशोका गार्डन और करोद चौराहा सहित कई इलाकों में अभियान चलाया।

अभियान के दौरान दुकानों के बाहर रखे ठेले, गुमठी, काउंटर, स्टैंड बोर्ड, दो और चार पहिया वाहन, तथा पान पार्लर और अस्थायी ढांचे हटाए गए। निगम दल ने आवागमन में बाधक बने वाहनों को भी हटाया, जिनमें जिंसी चौराहा से 4 लोडिंग ऑटो, नदीम रोड से 9 वाहन, कोहेफिजा से 8 वाहन और शाहजहांनाबाद रोड से 2 वाहन शामिल थे।

इसके अलावा निगम अमले ने राजीव नगर अयोध्या बायपास क्षेत्र में घरों के सामने बनाई गई जाली, रैंप और चबूतरों को भी तोड़ा।
कार्यवाही के दौरान 01 लोहे का जीना, 05 ठेले, 01 गुमठी, 03 तराजू, 02 पलवे, 02 बोर्ड, 08 फ्रेम, 04 लोहे के पाइप और कंप्यूटर के टूटे पार्ट्स भी जप्त किए गए।

Related Articles