भोपाल हाई-प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामला: यासीन मछली और अमन को हाई कोर्ट से मिली जमानत

भोपाल। राजधानी के चर्चित ड्रग्स तस्करी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस के दो मुख्य आरोपियों  यासीन मछली और अमन  को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। यह वही मामला है जिसमें भोपाल क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की भारी मात्रा जब्त की थी।

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पंचनामा में दर्ज तारीखों को लेकर क्राइम ब्रांच SI नितिन कुमार पटेल को तलब किया था। दरअसल, जब्त मादक पदार्थ के पंचनामा में गलत तारीख लिखी पाई गई थी। कोर्ट के निर्देश पर हाजिर होकर SI पटेल ने स्वीकार किया कि यह टाइपिंग मिस्टेक थी। उन्होंने बताया कि पंचनामे में 20 जुलाई 2025 की तारीख गलती से दर्ज हो गई, जबकि वास्तविक तारीख 23 जुलाई 2025 थी।

SI नितिन पटेल ने अदालत के समक्ष बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि यह त्रुटि जानबूझकर नहीं हुई। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जमानत याचिका पर विचार किया और यासीन मछली व अमन को राहत देते हुए जमानत मंजूर कर ली।

इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर से भोपाल में बढ़ते नशे के कारोबार और जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अदालत ने भी भविष्य में ऐसी लापरवाहियों से बचने की हिदायत दी है।

Exit mobile version