भोपाल: हबीबगंज पुलिस को बड़ी सफलता, शातिर लुटेरे गिरफ्तार, ढाई लाख रुपये के मोबाइल बरामद

रानी कमलापति स्टेशन, ISBT और टीटी नगर लिंक रोड पर की गई थीं लूट की वारदातें

भोपाल (मध्यप्रदेश): शहर में लूट और चोरी जैसी गंभीर घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में थाना हबीबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोबाइल लूट की तीन वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2.5 लाख रुपये कीमत के तीन महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों द्वारा बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक से वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था।

रानी कमलापति स्टेशन के सामने हुई थी वारदात

थाना हबीबगंज पुलिस के अनुसार फरियादी मोहित सिंह बघेल (26 वर्ष), निवासी भिंड जिला, जो पेशे से वेटनरी डॉक्टर हैं, ने दिनांक 20 दिसंबर 2025 की रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कमलापति रेलवे स्टेशन (रानी कमलापति स्टेशन) के सामने काले रंग की बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उन्हें धक्का देकर उनके हाथ से सैमसंग S-24 अल्ट्रा मोबाइल फोन लूट लिया। इस शिकायत पर थाना हबीबगंज में अपराध क्रमांक 653/2025, धारा 309(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

100 से अधिक CCTV कैमरों की मदद से पकड़े गए आरोपी

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना हबीबगंज पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के मार्गों पर लगे करीब 100 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 20 दिसंबर 2025 की रात तीन अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल लूट की घटनाएं करना स्वीकार किया।

तीन जगहों पर की गई लूट की वारदात

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पहली लूट टीटी नगर लिंक रोड नंबर-01 (शाही दरबार के पास), दूसरी लूट ISBT के सामने, तीसरी लूट रानी कमलापति स्टेशन के सामने की गई थी। सभी वारदातें बिना नंबर की XTREME मोटरसाइकिल से की गईं।

ढाई लाख रुपये के मोबाइल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 सैमसंग S-24 अल्ट्रा मोबाइल फोन, 01 सैमसंग A-35 मोबाइल फोन कुल 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2,50,000 रुपए है। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अली हसन पिता हैदर अली उर्फ हाफिज, उम्र 19 वर्ष
2. मो. अली पिता सरताज अली, उम्र 19 वर्ष
निवासी – हरी मजार, सिया मस्जिद के पीछे, अमन कॉलोनी, करोंद, थाना निशातपुरा, भोपाल

पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही टीटी नगर, गोविंदपुरा और हबीबगंज थानों में लूट के मामले दर्ज हैं, जिससे उनका आपराधिक इतिहास उजागर हुआ है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हबीबगंज उप निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी, सउनि महेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक अरुण सिंह तोमर, मनोज मौर्य, राघवेन्द्र भास्कर सहित साइबर/तकनीकी टीम की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version