भोपाल । शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए भोपाल नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने और सी.एंड.डी. वेस्ट (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट) डालने वालों के खिलाफ निगम की स्पॉट फाइन कार्रवाई निरंतर जारी है। निगम के अमले ने हाल ही में 82 प्रकरणों में 30,400 रुपए और 6 प्रकरणों में 8,500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की है।
स्वच्छता व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर निगम का शिकंजा
निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शहर के सभी जोन क्षेत्रों में निगरानी कर रही हैं। गली-मोहल्लों, सड़कों और खुले सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने या निर्माण सामग्री बिना आवरण के रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह अन्य जोनों में भी जुर्माने वसूले गए, जिससे कुल 30,400 रुपए की राशि प्राप्त हुई।
सी.एंड.डी. वेस्ट फैलाने पर भी कार्रवाई
निर्माण स्थलों पर बिना ग्रीन नेट लगाए धूल फैलाने या सी.एंड.डी. वेस्ट सड़क पर डालने वालों पर निगम ने सख्त रवैया अपनाया है।
भोपाल : गंदगी फैलाने और सीएंडडी वेस्ट डालने वालों पर जुर्माना, 82 प्रकरणों में 30,400 रुपए वसूले
