State

भोपाल फर्जी लूटकांड का खुलासा: फरियादी निकला मास्टरमाइंड, आईफोन लूट की बनाई थी स्क्रिप्ट!

भोपाल। राजधानी भोपाल में 28 मई को सामने आई एक कथित आईफोन लूट की वारदात ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी थी। थाना गौतम नगर में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, एक युवक से iPhone 15 और नकदी की लूट की गई थी। लेकिन पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया – लूट का शिकार बना युवक आदित्य आर्य, खुद ही निकला इस फर्जी लूट की पूरी साजिश का मास्टरमाइंड!

FIR में क्या लिखा गया था?
आदित्य आर्य ने पुलिस को बताया था कि वह टाटा कंज्यूमर कंपनी में DSR के पद पर कार्यरत है और 60-70 हजार रुपये कलेक्शन कर ईदगाह से भानपुर स्थित ऑफिस जा रहा था। जेपी नगर तिराहे पर दो युवकों ने उसकी एक्टिवा का पीछा कर iPhone 15 और बैग लूट लिया, और पीठ पर धारदार हथियार से हमला भी किया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला BNS की धारा 309(6) के तहत दर्ज किया, लेकिन पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था।

पुलिस की सूझबूझ: CCTV फुटेज और स्क्रीन रिकॉर्डिंग से खुली पोल
जांच में पुलिस ने 100 से अधिक लोकेशनों के CCTV फुटेज खंगाले, ह्यूमन इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र की मदद ली। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों – आशिफ अली, प्रदीप यादव और अमन खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

पूरी “लूट” की स्क्रिप्ट खुद आदित्य आर्य ने अपने दोस्त दीपांश योगी के साथ मिलकर रची थी।  इस कथित लूट की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लगी, जिसमें घटना को एक्टिंग की तरह अंजाम दिया गया था।

ऑनलाइन सट्टे ने बनाया मास्टरमाइंड को अपराधी
आदित्य ने कंपनी का पैसा ऑनलाइन सट्टे में गंवा दिया था।  पैसा बचाने के लिए उसने झूठी लूट की योजना बनाई।  अपने दोस्तों दीपांश, आशिफ और प्रदीप को तय रकम पर “लूट” करने को कहा।  iPhone 15 और नकदी वाला बैग छीन लिया गया।  हमला भी सिर्फ थर्माकोल कटर से दिखावटी रूप में किया गया ताकि कहानी सच्ची लगे।  CCTV और गवाहों के बयान ने आदित्य को बेनकाब कर दिया।

इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज: BNS के नए प्रावधानों का प्रयोग
भोपाल पुलिस ने आदित्य आर्य और उसके साथियों के खिलाफ BNS की धारा 316(5), 61(2), 317(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चारों आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं:
1. आदित्य आर्य (फरियादी से बना आरोपी)
2. आशिफ अली
3. प्रदीप यादव
4. अमन खान

भोपाल पुलिस की सफलता: बारीकी से किया खुलासा
थाना गौतम नगर की टीम ने इस पूरे मामले को सुलझाने में अभूतपूर्व सतर्कता और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, ADCP अवधेश गोस्वामी, DCP रियाज़ इक़बाल, ADCP शालिनी दीक्षित, और ACP राकेश बघेल ने किया।

Related Articles