
भोपाल। राजधानी भोपाल की थाना कोहेफिजा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर नकबजन फरहान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 22 लाख रुपये कीमती मसरूका, जिसमें सोने-हीरे जड़ी ज्वैलरी, नगदी और एक एक्टिवा वाहन शामिल है, बरामद किया गया है।
दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को कमाल उद्दीन, निवासी फिजा पैलेस रिगालिया हाइट्स कोहेफिजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपने बेटे की बारात में शामिल होने घर पर ताला लगाकर गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-हीरे जड़ी ज्वैलरी और नगदी रकम चोरी कर ली। कुल चोरी गया माल लगभग लाखों रुपये का था। मामले में अपराध क्रमांक 653/2025, धारा 331(4), 305A बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की जांच और सफलता:
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने विशेष निर्देश दिए।
डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे, एडीसीपी शालिनी दीक्षित और एसीपी अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। टीम ने 400 से अधिक सरकारी व प्राइवेट सीसीटीवी कैमरे खंगाले, सायबर सेल की मदद से पीएसटीएन डेटा और लोकेशन ट्रेस की गई।
सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने फरहान खान (उम्र 21 वर्ष) निवासी लक्ष्मी टॉकीज, थाना हनुमानगंज भोपाल को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया मसरूका कुल 22 लाख रुपये मूल्य का बरामद किया गया।
बरामद सामान:
हीरे जड़ा सोने का हार — ₹11,50,000
सोने का हार — ₹1,50,000
नगदी राशि
एक एक्टिवा गाड़ी
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला, उनि उपेन्द्र नाथ सिंह, सउनि अंतराम यादव, प्रआर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, आर शुभम (सायबर सेल), आर रवि कुमार चौबे, आर अलीशान खान सहित पूरी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस अब आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य मामलों के खुलासे की संभावना भी जताई जा रही है।



