भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 8.35 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 8 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी जा रही है।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

क्राइम ब्रांच को वीआईपी गेस्ट हाउस, थाना कोहेफिजा के पीछे गांजा तस्करों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ा, जो पिट्ठू बैग में गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी: सचिन कुचबंदिया (20 वर्ष) – निवासी ग्राम सुरखी, जिला सागर, वर्तमान में बिजली घर झुग्गी, सूखी सेवनिया, भोपाल
शैक्षणिक योग्यता: 5वीं पास
पेशा: मजदूरी

आपराधिक रिकॉर्ड: 2022 में थाना गौतम नगर में केस दर्ज
निखिल जयसवाल (22 वर्ष) – निवासी नव जीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, भोपाल
शैक्षणिक योग्यता: 6वीं पास
पेशा: ट्रेन में पानी बेचने का काम
आपराधिक रिकॉर्ड: ICJS पोर्टल से जांच जारी

गांजा तस्करी का नेटवर्क उजागर
पूछताछ में आरोपियों ने गांजा तस्करी में शामिल होने की बात कबूली। तलाशी में सचिन के बैग से पत्तेदार पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ, जिसे दोनों आरोपियों ने बेचने की फिराक में रखा था। NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस टीम को सराहना

इस अभियान में क्राइम ब्रांच की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें उनि इरशाद अंसारी, उनि अजीज खान, सउनि चंद्रमोहन मिश्रा, सउनि अनिल तिवारी, प्रआर विश्वजीत भार्गव, प्रआर मुजफ्फर अली, प्रआर प्रतीक कुमार, आर बृजमोहन व्यास, आर ऋषिकेश त्यागी, आर विजय सेंगर, आर मुकेश शर्मा, आर महावीर, आर विवेक नामदेव, म.आर संध्या शर्मा शामिल रहे।

Exit mobile version