भोपाल : निगम आयुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा की, कम वसूली वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

भोपाल। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने गुरुवार को आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में निगम कार्यों और समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने संपत्तिकर और लीज रेंट की वसूली में तेजी लाने, साथ ही राजस्व आय में वृद्धि के लिए अधिकारियों को ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि 10 प्रतिशत से कम वसूली वाले वार्डों के वार्ड प्रभारियों और जोनों के जोनल अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक और आवासीय दोनों तरह की संपत्तियों से संपत्तिकर एवं लीज रेंट प्रभावी ढंग से वसूल किया जाए तथा बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर आयुक्त अंजू अरुण कुमार, तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुकेश शर्मा, वरुण अवस्थी, हर्षित तिवारी, गुणवंत सेवतकर, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रीमती जैन ने आगे कहा कि घर-घर जाकर संपत्तिकर देयक वितरित किए जाएं, ताकि वसूली में पारदर्शिता बढ़े। साथ ही सभी अधिकारियों को सप्ताह में चार दिन फील्ड विज़िट कर वार्डों में स्वच्छता और राजस्व की निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र में ‘कचरा कैफे’ की स्थापना शीघ्र करने और निगम कार्यालयों में पुरानी अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के भी निर्देश दिए।



