भोपाल: एक्टिवा बेकाबू होकर दीवार से टकराई, पांच साल के बच्चे की मौत

भोपाल: राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके में एयरपोर्ट रोड पर एक महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ जा रही थी जब उनकी एक्टिवा अचानक बेकाबू होकर ब्रिज पर बनी दीवार से जा टकराई। इस घटना में आगे खड़े मासूम के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई, वहीं महिला को भी गंभीर चोट आई है।

थाना पुलिस के अनुसार, गांधी नगर इलाके के शांति नगर में रहने वाले राहुल अहिरवार निजी काम करते हैं। उनका पांच साल का बेटा आरव निजी स्कूल में पढ़ता था। शनिवार को बेटे के स्कूल में पैरेंट मीटिंग थी, और राहुल अपने काम पर चले गए थे। आरव को उसकी मां कविता अहिरवार एक्टिवा से लेकर पैरेंट मीटिंग में शामिल होने उसके स्कूल जा रही थी। इस दौरान आरव एक्टिवा में आगे खड़ा था।

सुबह करीब 11 बजे, जैसे ही कविता एयरपोर्ट रोड ब्रिज पर पहुंची, उनका एक्टिवा से नियंत्रण हट गया और बेकाबू एक्टिवा ब्रिज की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में आगे खड़े आरव को मुंह और नाक में गंभीर चोट आई और उसका काफी खून बह गया। कविता भी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत ही दोनों को इलाज के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आरव को शुरुआती चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।

कविता को सिर में गंभीर चोट है और उसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। अगर जांच में मां की लापरवाही सामने आती है, तो पुलिस उनके खिलाफ आगे की कार्यवाही करेगी।

Exit mobile version