
भोपाल। राजधानी भोपाल में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एमपी नगर क्षेत्र से 10.49 ग्राम एमडी (मेथाइलेंडायऑक्सी मेथामफेटामीन) पाउडर और दो मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ और अन्य सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 14 हजार 700 रुपये बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेंद्र सिंह चौहान और सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम शहर में सक्रिय नशा तस्करों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एमपी नगर जोन-01 स्थित बाहुबली सेल के पास खाली मैदान में दो युवक काले रंग की एक्टिवा पर बैठकर एमडी पाउडर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी
सूचना की तस्दीक के बाद थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अशोक मरावी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम
1. अयान उर्फ अरबाज (25 वर्ष), निवासी बुधवारा, थाना कोतवाली भोपाल
2. अनस खान (18 वर्ष), निवासी शाहजहानाबाद भोपाल
बताए।
10.49 ग्राम एमडी पाउडर बरामद
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक पारदर्शी पन्नी में क्रिस्टलनुमा ब्राउन रंग का पदार्थ मिला। पुलिस ने अपने अनुभव और प्रशिक्षण के आधार पर जांच की, जिसमें वह अवैध मादक पदार्थ एमडी पाउडर पाया गया। इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तौलने पर इसका वजन 10.49 ग्राम निकला। साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अयान उर्फ अरबाज के खिलाफ पहले से मारपीट का आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि एमडी पाउडर की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में उनि जसवंत सिंह, प्रधान आरक्षक कुवर बहादुर, कुशलपाल, आरक्षक बृजमोहन व्यास, देवेंद्र पलोदिया, विवेक नामदेव और महिला आरक्षक पूजा यादव की सराहनीय भूमिका रही।
भोपाल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सके और शहर को सुरक्षित बनाया जा सके।



