State

हरि हरात्मक शक्ति महायज्ञ व श्री हनुमंत कथा यज्ञ शाला का भूमिपूजन संपन्न

कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने महापौर मालती राय की उपस्थिति में किया शुभारंभ

भोपाल । भोपाल के अशोक विहार स्थित दुर्गाधाम मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले 28वें श्री विराट हरि हरात्मक शक्ति महायज्ञ एवं दिव्य श्री हनुमंत कथा यज्ञ शाला के लिए बुधवार को विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने महापौर मालती राय की विशेष उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया।

25 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा विराट धार्मिक आयोजन

यह भव्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन 25 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार, हवन–यज्ञ, प्रवचन एवं श्री हनुमंत कथा का दिव्य आयोजन होगा, जिसमें भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा यज्ञ स्थल

भूमिपूजन के दौरान मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा, सांस्कृतिक चेतना और सकारात्मक विचारों का संचार करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक समरसता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

श्रद्धालुओं की रही विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर जोन अध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता, आयोजन समिति के सदस्यगण, धर्माचार्यगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय वातावरण देखने को मिला और पूरे परिसर में जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष गूंजते रहे।

नगर विकास और धार्मिक परंपराओं का समन्वय

महापौर मालती राय ने भी इस अवसर पर कहा कि नगर के धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के आयोजन सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों को आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य करते हैं। नगर निगम द्वारा भी आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Related Articles