ओरल व डेंटल सर्जरी के लिए विकसित ‘ओम्नीव्यू रिट्रैक्टर’ को मिला राष्ट्रीय सम्मान
भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल चिकित्सा शोध, नवाचार और स्वदेशी तकनीक के क्षेत्र में निरंतर अपनी सशक्त पहचान स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में एम्स भोपाल के दंत चिकित्सा विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. सुदीप कुमार को नेशनल बायोमेडिकल रिसर्च कॉम्पिटिशन (NBRCOM) 2025 में हेल्थ साइंसेज़ श्रेणी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार (वर्चुअल) से सम्मानित किया गया है।
नवाचारी चिकित्सा उपकरण को मिली पहचान
डॉ. सुदीप कुमार को यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके नवाचार “ओम्नीव्यू रिट्रैक्टर फॉर ओरल एंड डेंटल सर्जरी” के लिए प्रदान किया गया। यह उपकरण एक मॉड्यूलर और एर्गोनॉमिक रूप से उन्नत रिट्रैक्शन सिस्टम है, जिसे विशेष रूप से ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के दौरान बेहतर दृश्यता, सर्जिकल क्षेत्र तक आसान पहुंच और रोगी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह आविष्कार जटिल दंत एवं मुख शल्य प्रक्रियाओं को अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।
मेंटर्स की अहम भूमिका
इस उल्लेखनीय उपलब्धि को डॉ. अंशुल राय और डॉ. बाबूलाल द्वारा प्रदान किए गए शैक्षणिक मार्गदर्शन और मेंटरशिप से और मजबूती मिली। दोनों मेंटर्स ने शोध की दिशा, तकनीकी सुधार और प्रस्तुति को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
NBRCOM: नवाचार को राष्ट्रीय मंच
एनबीआरकॉम (NBRCOM) एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच है, जो बायोमेडिकल अनुसंधान और चिकित्सा नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देता है। यह प्रतियोगिता देशभर के चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और युवा नवप्रवर्तकों को उनके उन्नत शोध कार्य के लिए प्रोत्साहित करती है।
एम्स भोपाल नेतृत्व ने दी बधाई
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर ने इस उपलब्धि पर डॉ. सुदीप कुमार को बधाई देते हुए दंत एवं मुख शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में उनके नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में भी ऐसे अनुसंधान और तकनीकी नवाचारों को प्रोत्साहित करता रहेगा, जो स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को सशक्त बनाते हैं।
एम्स भोपाल के डॉ. सुदीप कुमार को राष्ट्रीय बायोमेडिकल शोध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार
