State

भोपाल के बैरसिया में विश्व पर्यावरण दिवस पर मनाया गया “बावड़ी उत्सव”, 200 साल पुरानी धरोहर में दीप प्रज्वलन और श्रमदान

भोपाल । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड बैरसिया, जिला भोपाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत “बावड़ी उत्सव” का आयोजन किया गया। यह आयोजन बैरसिया के वार्ड क्रमांक-09, शिवाजी चौक, मां कालका मंदिर के पास स्थित करीब 200 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बावड़ी में किया गया, जो श्री बिहारी सिंह और श्री फतेह सिंह की पारिवारिक धरोहर है।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रमदान और साफ-सफाई अभियान से हुई, जिसके बाद श्रद्धापूर्वक श्री नर्मदा जी का पूजन, बावड़ी में दीप प्रज्वलन, और रंगोली सजाकर वातावरण को उल्लासमय बनाया गया।

विकासखंड समन्वयक श्री मुकेश गौर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे प्रदेश में “बावड़ी उत्सव” मनाया जा रहा है। यह प्रयास परंपरागत जल स्रोतों को पुनर्जीवित कर जल जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में प्रमुख सहभागिता:

वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजीव कुमार शर्मा (मुख्य अतिथि)

नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि: अश्विनी गोस्वामी, प्रेम कुशवाहा, अर्जुन मालवीय, विजयराम, नरेंद्र सिंह

परामर्शदाता: मुकेश माहेश्वरी, रवींद्र सोनिया, सुशील पंड्या, पूजा त्यागी, कालूराम

बड़ी संख्या में समिति सदस्य, विद्यार्थी और स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


इस आयोजन ने न केवल जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि स्थानीय धरोहरों की पुनर्स्थापना और सामुदायिक सहभागिता का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

Related Articles