State

ईद ए कुर्बान के चलते बकरा बाजार गुलजार

सभी नस्ल के बकरे हैं मौजूद
बुरहानपुर । आगामी 17 जून को ईद उल अजहा के त्यौहार के चलते शहर का बकरा बाजार गुलजार है 50 वर्षों से अधिक समय से लगने वाले इस बाजार में सभी नस्ल के बकरे मौजूद हैं जो अमीर गरीब सभी के बजट में फिट बैठ रहे हैं इस बाजार में जहां आसपास के ग्रामीण अपने जानवर लेकर यहां पहुंच रहे हैं वहीं भोपाल हरदा सीहोर आदि के साथ महाराष्ट्र और आंध्रा के व्यापारी भी अपना माल यहां लाकर फरोख्त कर रहे हैं इस बाजार में 10 हजार से 50 हजार और 1 लाख तक के भारी भरकम और खूबसूरत बकरा इस बाजार में उपलब्ध है स्थानीय लोगों के साथ आस पड़ोस के जरूरतमंद भी इस बाजार में पहुंचकर अपनी पसंद के बकरे खरीद रहे हैं जो पहाड़ी गुजरी मालवा मतीरा सोजन नस्ल के साथ गुजरी प्रजाति के खूबसूरत ऊंचे पूरे बकरे खरीदारों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं ईद उल अजहा से पहले यह बाजार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने पूरे शबाब पर है बाहर से आने वाले व्यापारी विभिन्न प्रजातियों के बकरे यहां लाकर फरोख्त कर रहे हैं तो कुछ व्यापारी यहां की घरेलू नस्ल के बकरे खरीद कर अन्य बाजार में सप्लाई कर रहे हैं ईद ए कुर्बान के एक पखवाडे पहले बकरों का यह बाजार सज जाता है जो सूरज उगने से लेकर ढलती शाम तक जारी रहता है ईद ए कुर्बान को मात्र चार दिन का समय शेष है ऐसे में यहां का बकरा बाजार पूरी तरह शराब पर है, जो अमीर गरीब सभी की जरूर

Related Articles