
भोपाल । राजधानी भोपाल के रोहित नगर इलाके में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश की गई। हालांकि, दुकानदार की सूझबूझ और बहादुरी से लुटेरे को पकड़ लिया गया।
कैसे हुआ लूट का प्रयास?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी एक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और अचानक हथियार निकालकर लूटपाट करने लगा। लेकिन दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरे को दबोच लिया और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह अकेला था या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ था।