विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने दंदरौआ धाम में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया, श्री अनिरूद्धाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त

भिण्ड। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आज भिण्ड जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने आयोजित भव्य श्रीमद् भागवत कथा में भाग लिया और कथावाचक श्री अनिरूद्धाचार्य जी महाराज का शॉल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कथा पांडाल में उपस्थित रहकर श्री अनिरूद्धाचार्य जी महाराज के मुखारबिंद से हो रही कथा का श्रद्धा भाव से श्रवण किया। इस दौरान उनके साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version