महाकुंभ में आगजनी: गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट से लगी आग, 25 टेंट जलकर खाक

प्रयागराज। महाकुंभ क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट से आग लगने की घटना सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह आग टेंट में खाना बनाते समय लगी। हालांकि, प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आग से हुआ भारी नुकसान

आग इतनी तेज़ी से फैली कि 20 से 25 टेंट इसकी चपेट में आ गए। टेंटों में रखे गैस सिलेंडर लगातार ब्लास्ट करते रहे, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

आग लगने के महज तीन मिनट के भीतर प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और 10 मिनट के अंदर स्थिति पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल विभाग की टीम और राहत कर्मियों ने तेजी से काम करते हुए आग को नियंत्रित किया।

महाकुंभ में सुरक्षा सवालों के घेरे में

महाकुंभ जैसे आयोजन में इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250119-WA0633.mp4
Exit mobile version