भोपाल नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही जारी: सार्वजनिक स्थलों से हटाए गए अवैध टपरे, छप्पर और जप्त किए गए लोहे के पाइप व ठेले

भोपाल, । नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाए गए टपरे, छप्पर, गुमठियां, और दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया। इस दौरान लोहे के पाइप और ठेले सहित अन्य सामग्री को जप्त भी किया गया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर यह कार्यवाही सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई। निगम की नियमित कार्रवाई के तहत नाली के ऊपर बने छप्पर, सड़कों पर रखी गई भवन निर्माण सामग्री, तथा फुटपाथ पर लगाए गए ठेले-गुमठियों को हटाया गया।
कार्यवाही वाले प्रमुख क्षेत्र:
न्यू कबाड़खाना
करोद हरी मजार
पीरगेट चौकी से जुमेराती गेट
चौक बाजार
सिंधी कॉलोनी चौराहा
हमीदिया अस्पताल गेट नंबर 02
न्यू मार्केट
सेकंड स्टॉप, 10 नंबर और 12 नंबर स्टॉप
लिंक रोड नंबर 01, 02 और 03
कोलार डीमार्ट से बंजारी तक
जेके अस्पताल
11 मील, इंद्रपुरी से आनंद नगर तक
आनंद नगर राम मंदिर
रायसेन रोड
जंबूरी मैदान
नेहरू नगर और इंडियन कॉफी हाउस
भदभदा क्षेत्र
जंबूरी मैदान में नाली के ऊपर बने अवैध छप्परों को तोड़ा गया, वहीं 10 नंबर स्टॉप पर हार-फूल व्यवसायी द्वारा बनाया गया अवैध टपरा हटाया गया। अन्य स्थानों पर भी गुमठियों, ठेलों और दुकानों के बाहर रखे गए सामान को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान 05 लोहे के पाइप और 02 ठेले जप्त किए गए।
नगर निगम अमले ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी है। यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।