State

भोपाल की एएनएम किरण मीणा को WHO की रिपोर्ट में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य की सराहना

भोपाल। विश्व टीकाकरण सप्ताह 2025 के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा चलाए जा रहे मूल्यांकन अभियान में भोपाल की एएनएम (ऑक्सिलियरी नर्स मिडवाइफ) किरण मीणा के कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। उन्हें WHO की वर्ल्ड रिपोर्ट में शामिल किया गया है, जो कि मध्यप्रदेश और भारत के लिए गर्व का विषय है।

वार्ड क्रमांक 48 में पदस्थ किरण मीणा ने गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के टीकाकरण में असाधारण कार्य कर यह सम्मान अर्जित किया है। उनके द्वारा मीजल्स-रूबेला उन्मूलन (MR vaccination) में MR-1 का 94% और MR-2 का 90% टीकाकरण कवरेज प्राप्त किया गया है। यह आंकड़े राज्य एवं राष्ट्रीय औसत से कहीं बेहतर हैं।

WHO के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसएम जोशी के नेतृत्व में हुए फील्ड भ्रमण में किरण मीणा द्वारा हितग्राहियों की लाइन लिस्टिंग, ड्यू लिस्ट तैयार करना, समय पर टीकाकरण, मातृ-शिशु कार्ड में प्रविष्टि, और यूविन पोर्टल में नियमित एंट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही हितग्राहियों से सीधा संवाद कर फीडबैक भी लिया गया, जिसमें उनकी कार्यप्रणाली को अत्यंत प्रभावी पाया गया।

उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए WHO की स्थानीय टीम ने उनके नाम की अनुशंसा संगठन के मुख्यालय को भेजी, जिसे स्वीकार कर WHO के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया गया। यह सफलता न केवल भोपाल, बल्कि पूरे भारत के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक प्रेरणा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि इस वर्ष विश्व टीकाकरण सप्ताह की थीम “Immunization for All is Humanly Possible” रखी गई है। इस थीम के अंतर्गत जिले में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल जिले में इस वर्ष टीकाकरण कवरेज 105% तक पहुंच चुका है, जो मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

किरण मीणा की सफलता यह प्रमाणित करती है कि अगर समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य किया जाए, तो स्थानीय स्तर पर किया गया प्रयास भी वैश्विक मंच पर सराहना प्राप्त कर सकता है।

Related Articles