मऊगंज: महादेवन मंदिर पर अतिक्रमण से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया धरना, विधायक प्रदीप पटेल भी धरने में शामिल
मऊगंज। शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा स्थित ऐतिहासिक महादेवन मंदिर की जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा है। मुस्लिम समाज द्वारा मंदिर की 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन पर ईदगाह और दर्जनों मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया था, जबकि तहसीलदार और एसडीएम न्यायालय ने मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद, आज तक न तो ईदगाह गिराई गई और न ही अवैध मकानों को हटाया गया।
ताजा घटनाक्रम में 6 अगस्त 2024 को, मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने मंदिर की दीवार तोड़ दी और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद हिंदू समाज में भारी आक्रोश फैल गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन करते हुए धरने पर बैठ गए।
मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल भी धरनास्थल पर पहुंचे और कहा कि जब तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे भी यहां से नहीं हटेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों, एसडीएम राजेश मेहता, एडिशनल एसपी अनुराग पांडे, और एसडीओपी अंकिता सूल्या ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन ग्रामीणों का धरना जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाकर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा। महाशिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में लगने वाले विशाल मेले में रीवा, सीधी, मऊगंज और मिर्जापुर जिलों के लोग आते हैं, जो इस विवाद को और भी गंभीर बनाता है।
धरने में पुजारी सत्य शरण गिरी, बजरंग दल के जिला मंत्री बृजेंद्र गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुद्रिका पटेल, और अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं। प्रशासन के लिए स्थिति नियंत्रण में लाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बना हुआ है।