State

इंदौर में दूषित पानी से मासूमों की मौत पर आक्रोश, सरकार व मंत्री की संवेदनहीनता के खिलाफ युवा कांग्रेस का घंटी मार्च

इंदौर। शहर में दूषित/गंदा पानी पीने से कई निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत भी शामिल है, जिसने प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की विफलता को उजागर कर दिया है। पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधा में चूक सीधे-सीधे जनता की जान से खिलवाड़ है।

घटना के बाद जब एक पत्रकार ने सरकार से जवाबदेही तय करने के लिए सवाल पूछने का साहस किया, तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा “घंटामालू” जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। यह न केवल पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का भी घोर अपमान है। सवालों से भागना और अपशब्दों का सहारा लेना सत्ता की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

इन मासूम मौतों और अमानवीय व्यवहार के विरोध में आज मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रतीकात्मक “घंटी मार्च” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के माध्यम से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई, अपराध सिद्ध होने पर कठोरतम सजा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफा, और पीड़ित परिवारों को न्याय व मुआवजे की मांग की जाएगी।


नेताओं के बयान

अभिषेक परमार (प्रदेश उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस): इंदौर में मासूमों की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि सरकार की लापरवाही से हुई हत्या है। सवाल पूछने वाले पत्रकार का अपमान भाजपा सरकार की तानाशाही मानसिकता को उजागर करता है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

धनजी गिरी (प्रदेश सचिव, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस):  दूषित पानी से हुई मौतों के लिए पूरी सरकार जिम्मेदार है। मंत्री का गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील बयान पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

मयंक (जिला उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस): सरकार की नाकामी का खामियाजा मासूमों को भुगतना पड़ा। जनता अब सब समझ चुकी है। हम पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे।

प्रिंस (जिला उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस – जल्लीपुरा): मासूमों की मौत और पत्रकार का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ी रहेगी।

मांग:
युवा कांग्रेस स्पष्ट करती है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई, पीड़ितों को न्याय और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles