एम्स भोपाल की गवर्निंग एवं इंस्टिट्यूट बॉडी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, मरीज सेवाओं में सुधार पर बना सहमति का खाका

भोपाल। एम्स भोपाल में आज गुरुवार को संस्थान की गवर्निंग बॉडी और इंस्टिट्यूट बॉडी की संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल की भविष्य रणनीति, मरीजों की सेवा गुणवत्ता, तथा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक प्रभावी और तकनीक-सक्षम बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। एम्स भोपाल ने पिछले वर्षों में जिन सुधारों को गति दी है, उन्हें और व्यापक रूप देने की दिशा में कई निर्णय लिए गए।
मरीज सेवाओं को बेहतर बनाने पर विशेष फोकस
बैठक में बताया गया कि एम्स भोपाल लगातार मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से जिन बिंदुओं पर सहमति बनी, उनमें अस्पताल में मरीजों के प्रतीक्षा समय को कम करना, आवश्यक दवाओं की निर्बाध उपलब्धता, अस्पताल की सुविधाओं का विस्तार, आधुनिक तकनीक आधारित अस्पताल प्रबंधन प्रणाली को अपनाना शामिल हैं। प्रतिभागियों ने माना कि इन सुधारों से एम्स भोपाल में मरीज अनुभव और अधिक सहज, त्वरित एवं व्यवस्थित होगा।
त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘चितरावन’ का अनावरण
इस अवसर पर एम्स भोपाल के त्रैमासिक न्यूज़लेटर चितरावन का अनावरण किया गया। यह न्यूज़लेटर संस्थान की उपलब्धियों, गतिविधियों, नवाचारों और प्रमुख पहलों का विस्तृत संग्रह है, जो संस्थान की पारदर्शिता और अकादमिक-चिकित्सकीय प्रगति को दर्शाता है।
दीर्घकालिक रणनीति: देश के अग्रणी केंद्रों में स्थान बनाना लक्ष्य
बैठक में एम्स भोपाल की दीर्घकालिक रणनीति पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। संस्थान का लक्ष्य न केवल नए एम्स संस्थानों में अग्रणी स्थान प्राप्त करना है, बल्कि ऐसा राष्ट्रीय उत्कृष्टता मॉडल विकसित करना है जो आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण, किफायती और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए।साथ ही, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने और डिजिटल तकनीक के उपयोग को बढ़ाकर मरीजों के संपूर्ण अस्पताल अनुभव को और सुगम बनाने पर बल दिया गया।
वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में संचालित हुई विस्तृत बैठक
बैठक का नेतृत्व प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार महापात्रा (अध्यक्ष) और प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर (कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ) ने किया। बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य थे—
सांसद भरत सिंह कुशवाहा, आलोक शर्मा, विवेक के. तन्खा, वरिष्ठ अधिकारी डॉ. लवनीश जी कृष्णा, एच. अब्बास, तरुण राठी शैक्षणिक प्रतिनिधि डॉ. अशोक खंडेलवाल, डॉ. सुहास एस. जोशी, डॉ. विवेक मलिक, डॉ. शिव शंकर शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य: श्री संदेश कुमार जैन, प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी, प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता, मोहम्मद नूर आलम अंसारी



