डीजीपी कैलाश मकवाणा से अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने की मुलाकात, ब्राह्मणों पर हो रहे अन्याय के मामलों को उठाया

भोपाल। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाणा से मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर डीजीपी का सम्मान किया और शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान संगठन ने प्रदेश में ब्राह्मण समाज के खिलाफ हो रहे अन्याय, प्रताड़ना और झूठे मामलों में फंसाने जैसी घटनाओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने डीजीपी से इन मामलों की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की। डीजीपी ने आश्वासन दिया कि मामलों की गहन जांच की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर संगठन मंत्री पंडित महेन्द्र मिश्रा, पंडित शिव नारायण व्यास, पंडित विनोद पांडेय, पंडित अरुण पांडेय, मीडिया प्रभारी पंडित आशीष द्विवेदी, पंडित जगदीश शर्मा, पंडित राम शुक्ला, पंडित राजेश तिवारी, पंडित अनिल पराशर, पंडित रविन्द्र चौबे सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। साथ ही स्वस्ति वाचन के लिए पांच ब्राह्मण देवताओं ने कार्यक्रम को शुभ बनाया।