State

एम्स भोपाल के योगा एप को भारत सरकार से मिला कॉपीराइट, मानसिक स्वास्थ्य सुधार में होगा सहायक

भोपाल । एम्स भोपाल द्वारा विकसित मोबाइल फोन आधारित योगा एप को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग से कॉपीराइट प्राप्त हुआ है। इस एप को एम्स भोपाल के फीजियोलॉजी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. वरुण मल्होत्रा और उनकी टीम द्वारा विकसित किया गया है, जिसमें छह डॉक्टर शामिल हैं।

यह एप उपयोगकर्ताओं को घर बैठे मानसिक स्वास्थ्य का सटीक मूल्यांकन करने और योग एवं ध्यान की विभिन्न तकनीकों को स्टेप-बाई-स्टेप सिखाने में मदद करेगा। इसके जरिए उपयोगकर्ता डिप्रेशन और एन्जाइटी जैसी मानसिक समस्याओं से निपटने के साथ-साथ अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं।

डॉ. मल्होत्रा की टीम में मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. विजेंदर सिंह, आयुष विभाग के डॉ. दानिश जावेद, योग प्रशिक्षक श्वेता मिश्र, शरीर क्रिया विभाग के डॉ. रजय भारशंकर, और सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. अनिंदों मजूमदार शामिल हैं।

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने संस्थान में नवाचार और रिसर्च को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयासों पर भी जोर दिया, जिसके परिणामस्वरूप एम्स भोपाल ने इस तरह की महत्वपूर्ण सफलताएँ हासिल की हैं।

Related Articles