State

एरस्मस मेडिकल सेंटर में अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप पूरी कर एम्स भोपाल ने किया वैश्विक शोध सहयोग मजबूत

भोपाल। एम्स भोपाल अपने शोध कार्यों, अंतरराष्ट्रीय सहयोगों और उन्नत चिकित्सा अनुसंधान क्षमता को निरंतर सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में संस्थान के फार्माकोलॉजी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. शुभम अटल ने नीदरलैंड्स के रॉटरडैम स्थित प्रतिष्ठित एरस्मस मेडिकल सेंटर (एरस्मस यूनिवर्सिटी) में पर्सनलाइज्ड मेडिसिन की अल्पकालिक अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप सफलतापूर्वक पूर्ण की। यह केंद्र जीनोमिक्स, बायोइन्फॉर्मेटिक्स और पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर के क्षेत्र में यूरोप का अग्रणी संस्थान माना जाता है।

15 दिवसीय इस फेलोशिप के दौरान डॉ. अटल को क्लीनिकल बायोइन्फॉर्मेटिक्स, फ़ार्माकोजीनोमिक्स और ट्रांसलेशनल प्रिसिजन मेडिसिन से जुड़े अत्याधुनिक वैश्विक शोध ढांचे का अनुभव प्राप्त हुआ। उन्होंने एरस्मस की बहुविषयक अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ कार्य करते हुए यह समझा कि कैसे जीनोमिक डाटा का उपयोग क्लीनिकल निर्णय-निर्धारण, रोगियों के उपयुक्त वर्गीकरण और दवा-प्रतिक्रिया के अनुकूलन में किया जाता है।

एम्स भोपाल के अनुसार यह प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रिसिजन थेरेप्यूटिक्स और फार्माकोजीनोमिक्स के क्षेत्र में अपनी शोध क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। डॉ. अटल मनोरोग, फार्माकोजेनेटिक्स और क्लीनिकल ट्रायल्स से जुड़े कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शोध सहयोगों में सक्रिय नेतृत्व कर रहे हैं, जिनमें हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, यूएसए के साथ साझेदारी भी शामिल है।

Related Articles