एम्स भोपाल ने राष्ट्रीय अंडरग्रेजुएट फिजियोलॉजी क्विज में रचा इतिहास, प्रथम और द्वितीय स्थान किया प्राप्त

भोपाल । चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एम्स भोपाल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर की 6वीं अंडरग्रेजुएट फिजियोलॉजी क्विज प्रतियोगिता में न केवल प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि द्वितीय स्थान भी अपने नाम कर शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस उपलब्धि ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि एम्स भोपाल चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 मई 2025 को एम्स भोपाल के फिजियोलॉजी विभाग द्वारा संस्थान परिसर में किया गया। देशभर के 35 प्रमुख मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लिया। इससे पहले 18 एवं 19 मई 2025 को आयोजित ऑनलाइन स्क्रीनिंग राउंड के आधार पर शीर्ष 5 टीमों का चयन किया गया, जिन्हें फाइनल राउंड के लिए एम्स भोपाल आमंत्रित किया गया।
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर एम्स भोपाल के मानव खत्री एवं नयन पांडे की टीम रही। द्वितीय स्थान भी एम्स भोपाल के ही प्रांजल खत्री एवं वेदांत आमलाटे ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर महत्मा विदुर स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज, बिजौर उत्तर प्रदेश की मान त्यागी एवं अविका जैन की टीम रही।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक ने की प्रतिभागियों की सराहना
इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक आयोजन छात्रों में न केवल ज्ञान की गहराई को बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें विश्लेषणात्मक एवं नैदानिक क्षमताओं का भी विकास करते हैं, जो भावी डॉक्टरों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह एवं प्रो. (डॉ.) शशांक पुरवार (कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक) द्वारा विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।