फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ज्यादती
भोपाल । राजधानी की अयोध्या नगर पुलिस ने इंजीनियरिंग छात्रा की शिकायत पर विवाहित पड़ोसी के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम किया है। आरोपी करीब एक साल तक छात्रा को अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबध बनाता रहा। बाद में जब छात्रा ने उसकी मनमर्जी का विरोध करते हुए संबंध बनाने से इनकार किया तब आरोपी ने उसे आपत्तिजन वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरु कर दी। परेशान होकर पीड़ित छात्रा पुलिस के पास जा पहुंची। पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अयोध्या नगर क्षेत्र में रहती है, और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। उसके पड़ोस में ही रहने वाला बब्लू उर्फ कमल राजौरिया रहता है। कमल की कई साल पहले शादी हो चुकी है। एक ही जगह रहने के चलते युवती और आरोपी के बीच खासी जान पहपान थी। आरोप है कि साल 2023 के मई महीने में आरोपी ने बहला-फुसलाकर उस के साथ जर्बदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। उसी दौरान आरोपी ने दोनो का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। बाद में आरोपी ने छात्रा से कहा कि उसका अपनी पत्नि से विवाद चल रहा है, और वह उसे जल्द ही तलाक देकर उसके साथ शादी कर लेगा। छात्रा उसके झांसे में आ गई। आरोपी जल्द ही शादी का वादा कर उसका दैहिक शोषण करने लगा। काफी समय बीत जाने पर भी आरोपी पत्नि को छोड़ने के बाद शादी की बात कहता रहा। पीड़ीता को उसकी नियत पर संदेह हुआ और उसने उससे दुरियां बनानी शुरु कर दी। इस पर आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की देते हुए उसे और उसके परिवार को समाज मे बदनाम करने की धमकी देकर उसका शरीरिक शोषण करना शुरु कर दिया। बीते दिनो पीड़िता ने एक बार फिर उसका विरोध किया तब आरोपी ने उसका पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें कर डाली। आरोपी की लगातार धमकियों और शारीरिक संबध बनाये जाने का दबाव बनाये जाने से परेशान होकर छात्रा ने उसकी सारी करतूत परिजनों को बता दी। इसके बाद पीड़ीता थाने पहुंची जहॉ उसकी शिकायत पर बब्लू उर्फ कमल राजौरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।