भोपाल: ऐशबाग में दहशत फैलाने वाला आरोपी अफसान उर्फ पत्ती गिरफ्तार, हवा में छुरी लहराकर कर रहा था रंगदारी

भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में छुरी लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले अपराधी अफसान खान उर्फ पत्ती को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे की छुरी भी बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रंगदारी का वीडियो
पुलिस को यह कार्रवाई उस समय तेज करनी पड़ी जब आरोपी अफसान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह हवा में छुरी लहराते हुए इलाके में रंगदारी करता दिख रहा था। वीडियो में उसकी हरकतों से लोगों में भय का माहौल बन गया था।
पूर्व से वांछित था आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अफसान खान उर्फ पत्ती पूर्व में अपराध क्रमांक 211/25 में वांछित था। 6 जून को ऐशबाग थाना पुलिस को सूचना मिली कि वह मकबरे वाली मस्जिद के पास छुरी लेकर घूम रहा है और लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही चार्ली तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और आरोपी को दबोच लिया।
तलाशी में निकली छुरी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अफसान खान उर्फ पत्ती पिता वसीम खान निवासी ऐशबाग बताया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसकी कमर में, शॉर्ट्स के नीचे छुपाई हुई धारदार लोहे की छुरी बरामद हुई। पूछताछ में वह इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उससे बरामद छुरी को विधिवत जब्त कर लिया गया।
भोपाल पुलिस की सख्त चेतावनी
भोपाल पुलिस ने कहा है कि कानून हाथ में लेने और दहशत फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी और सघन कार्रवाई जारी रहेगी।