भोपाल स्मार्ट सिटी का स्टार्टअप हब बना बी-नेस्ट, 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
भोपाल। नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित बी-नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप्स के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक स्टार्टअप्स 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के तहत नवाचार से भरपूर आइडिया रखने वाले व्यक्तिगत आवेदक या संस्थागत टीमें आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन लिंक: www.bnest.in/apply2025
स्टार्टअप्स को मिलेंगी ये सुविधाएँ:
बी-नेस्ट में चयनित स्टार्टअप्स को व्यवसायिक विकास के लिए सम्पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान किया जाता है, जिसमें शामिल हैं:
अनुभवी मेंटर्स से मार्गदर्शन
वर्किंग स्पेस और 24×7 एक्सेस की सुविधा
इंटरनेट, मीटिंग रूम और निजी केबिन्स
प्रोडक्ट पेटेंटिंग, मार्केटिंग रणनीति और कानूनी सलाह
प्रारंभिक निवेश व ग्रोथ नेटवर्किंग के अवसर
इन क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को मिलेगा प्राथमिकता:
ड्रोन टेक्नोलॉजी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)
एजुकेशन टेक
रोबोटिक्स
एग्रीटेक
फिनटेक
मीडिया-टेक
स्पोर्ट्स-टेक
2018 से अब तक 100+ स्टार्टअप्स कर चुके हैं ग्रेजुएट
बी-नेस्ट को मध्यप्रदेश के प्रमुख स्टार्टअप इन्क्यूबेटर के रूप में जाना जाता है। वर्ष 2018 में स्थापना के बाद से अब तक 101 स्टार्टअप्स यहां से सफलतापूर्वक ग्रेजुएट हो चुके हैं और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। बी-नेस्ट ने भोपाल को स्टार्टअप इनोवेशन के मानचित्र पर स्थापित किया है। हमारा लक्ष्य है स्थानीय नवाचार को वैश्विक स्तर तक पहुँचाना।
— बी-नेस्ट प्रबंधन