भोपाल में उप पुलिस अधीक्षक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, शासन ने कार्यवाहक प्रभार देने के आदेश किए जारी

भोपाल, । मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुलिस प्रशासन में प्रशासनिक सशक्तिकरण एवं अनुशासन को बनाए रखने के उद्देश्य से उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के उच्चतर पद पर कार्यवाहक प्रभार देने संबंधी आदेश जारी किया गया है। यह आदेश पुलिस रेग्युलेशन के पैरा-10 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है।
गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी पत्र क्रमांक 1/1/3/0061/2025-बी-4-02 (HOM) दिनांक 01.05.2025 के माध्यम से प्राप्त शासन अनुमोदन के उपरांत, पूर्व में जारी आदेश क्रमांक-एफ-1(बी)23/2021/बी-4/दो दिनांक 3 मई 2021, तथा संशोधित जीओपी क्रमांक 149 दिनांक 5 मई 2021 एवं क्रमांक 149-ए दिनांक 17 मई 2021 में निहित दिशा-निर्देशों के आलोक में यह स्थानापन्न रूप से किया गया है।
इस आदेश के अंतर्गत निम्नलिखित अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर “कार्यवाहक” रूप में प्रभार सौंपा गया है। संबंधित अधिकारियों की नामवार सूची शासन द्वारा अलग से जारी की जाएगी।
प्रमुख बिंदु:
कार्यवाहक प्रभार अस्थायी रूप से सौंपा गया है
यह नियुक्तियाँ शासन की अनुमति एवं नियमानुसार अस्थायी पदस्थापन के अंतर्गत की गई हैं
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा
प्रभाव और उद्देश्य:
इस प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में गति, जवाबदेही और पारदर्शिता लाना है। इससे जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत होगी तथा अधिकारियों को कार्यानुभव प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।







