अपर कलेक्टर ने तीन तहसीलदार और एक नायब तहसीलदार को जारी किया नोटिस
भिंड – अपर कलेक्टर एल. के. पाण्डेय ने तहसीलदार मिहोना महेश माहौर, तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा, तहसीलदार भिंड एम.एल. शर्मा, और नायब तहसीलदार अटेर राकेश कुमार इमले को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस लापरवाही और निर्देशों की अवहेलना के आरोप में जारी किए गए हैं।
अपर कलेक्टर पाण्डेय ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में शासन की प्राथमिकता को देखते हुए राज्य स्तर पर प्रतिमाह रैंकिंग जारी की जाती है। निर्देशों के अनुसार, ग्रेडिंग अवधि की शिकायतों को संतोषजनक रूप से निपटाने की आवश्यकता है, न कि उन्हें बिना सही समाधान के क्लोज करने की।
नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि इस माह में प्रेषित स्पेशल क्लोज शिकायतों में ग्रेडिंग अवधि की शिकायतें शामिल की गई हैं, जो कि 50 दिनों से अधिक पुरानी थीं। यह कार्यवाही निर्देशों की अवहेलना और कदाचरण को दर्शाती है।
अपर कलेक्टर ने तीन कार्य दिवस के भीतर नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। निर्धारित समय में उत्तर न मिलने या उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।