अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध 29 पर  कार्यवाही, प्रकरण दर्ज

भोपाल । कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी,  वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर चूनाभट्टी एवं सूरजनगर क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में आबकारी टीम भोपाल के द्वारा निम्न विवरण अनुसार प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं:-

(1) टीम-1 के द्वारा चूनाभट्टी क्षेत्र में प्रमोद सेन आत्मज श्यामलाल सेन, उम्र-42 वर्ष, निवासी चूनाभट्टी, भोपाल की अधिपत्य की हेयर सेलून गुमठी की समक्ष गवाहन तलाशी लेने पर उसके अधिपत्य से 63.00 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं धारा 34(2) कस प्रकरण वृत प्रभारी अधिकारी  बबीता भट्ट मिश्र द्वारा दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

(2) टीम-2 के द्वारा  सूरज नगर क्षेत्र में दीपक सिसोदिया आत्मज श्री बाबूलाल सिसोदिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी सूरज नगर, भोपाल की समक्ष गवाहन तलाशी लेने पर उसके अधिपत्य से 81.00 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं धारा 34(2) का प्रकरण वृत प्रभारी अधिकारी श्रीमती वर्षा उईके द्वारा दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

(3) टीम-3 के द्वारा होटल/ढाबों की चैकिंग के दौरान होटल/ ढाबों के संचालकों के द्वारा ग्राहकों को अवैध मदिरा पान कराये जाने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 (एबी) के तहत् लगभग 29 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।

सहायक आबकारी आयुक्त,
वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के द्वारा बताया गया कि आबकारी

Exit mobile version