रिपोर्टर : शैलेन्द्र भटेले
गोहद: मुरैना के रिठौरा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की मोटरसाइकिल को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और उनका पुत्र घायल हो गए, जिसमें पति की हालत गंभीर थी। लेकिन 108 एम्बुलेंस के पायलट मुरारी लाल गोस्वामी की सतर्कता और तेज कार्रवाई से उनकी जान बचाई जा सकी।
घटना का विवरण:
शनिवार शाम करीब 5 बजे मालनपुर थाना क्षेत्र के गुरीखा मोड़ पर यह दुर्घटना हुई। भिंड निवासी अमर सिंह कुशवाहा (45), उनकी पत्नी गीता और 10 वर्षीय पुत्र अरुण शनिदेव मंदिर से दर्शन कर अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। गुरीखा के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाही से टक्कर मारी और घायलों को घसीटते हुए फरार हो गया।
राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मालनपुर थाना 108 एम्बुलेंस के पायलट मुरारी लाल गोस्वामी मौके पर पहुंचे। अमर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालनपुर में प्राथमिक उपचार दिलवाया और बिना समय गवाए जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर पहुंचाया। समय पर इलाज शुरू होने से अमर सिंह की जान बचाई जा सकी।
पुलिस कार्रवाई:
मालनपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले अज्ञात मोटरसाइकिल चालक की तलाश शुरू कर दी है।
विशेष:
108 एम्बुलेंस सेवा के पायलट मुरारी लाल गोस्वामी की तेज प्रतिक्रिया और मानवीय प्रयास ने एक जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाई।
एम्बुलेंस पायलट की सतर्कता से बची दुर्घटना के घायलों की जान
