उत्तराखंड: अंकिता भंडारी मर्डर केस में नया मोड़, आरोपों के बाद आरती गौड़ का BJP से इस्तीफा

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। जैसे ही इस मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ का नाम सामने आया, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब केस से जुड़े कथित ऑडियो और नए आरोपों ने विवाद को और गहरा कर दिया है।

दरअसल, हाल ही में सामने आए एक कथित ऑडियो में BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर, आरती गौड़ का नाम लेते हुए यह कहते सुने जा रहे हैं कि BJP के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम से जुड़े कई ऑडियो-वीडियो आरती गौड़ के पास मौजूद हैं। हालांकि, इस ऑडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

मामले को और गंभीर बनाते हुए सुरेश राठौर की कथित दूसरी पत्नी उर्मिला ने आरोप लगाया है कि अंकिता भंडारी की हत्या जिस कमरे में हुई थी, उस पर बुलडोजर चलवाने में आरती गौड़ की भूमिका थी। आरोपों के मुताबिक, ऐसा कर महत्वपूर्ण सबूत नष्ट किए गए, जिससे जांच प्रभावित हो सकती थी।

इन आरोपों के सामने आने के बाद आरती गौड़ ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इस्तीफे के साथ उन्होंने सार्वजनिक रूप से इन आरोपों पर कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है। वहीं विपक्षी दलों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए अंकिता भंडारी केस की दोबारा और निष्पक्ष जांच की मांग तेज कर दी है।

उधर, भाजपा की ओर से भी फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस और जांच एजेंसियों के सामने अब यह सवाल खड़ा है कि क्या नए आरोपों और कथित सबूतों के आधार पर मामले की जांच का दायरा बढ़ेगा, या नहीं।

फिलहाल, अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा यह नया विवाद उत्तराखंड की राजनीति और जांच एजेंसियों—दोनों के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

Exit mobile version