State

स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में एक अनूठा गुरमत कैंप आयोजित

भोपाल के पिपलानी स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में एक अनूठा गुरमत कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को सिख धर्म की शिक्षाओं से परिचित कराना है। इस छह दिवसीय कैंप में, जो साकेत नगर और भेल क्षेत्र के 120 बच्चों के लिए खुला है, उन्हें सुबह 7:30 से दोपहर 1:00 बजे तक गुरमुखी भाषा, पगड़ी बांधने की कला, और सिख धर्म के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की शिक्षा दी जा रही है। गुरुद्वारा के प्रधान गुरुकीरत सिंह सचदेवा और सचिव कुलजीत सिंह के नेतृत्व में, इस कैंप का आयोजन बच्चों में गुरु सिखी के प्रति जानकारी और संस्कार विकसित करने के लिए किया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बच्चों को लाने और ले जाने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके।

Related Articles