State

आगरा में होटल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर — पुलिस रेड के दौरान हादसा, बॉयफ्रेंड और स्टाफ फरार

आगरा। मंगलवार दोपहर शहर के सिकंदरा थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शास्त्रीपुरम स्थित आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स के होटल ‘द हेवन’ की पहली मंजिल से एक युवती नीचे गिर गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि गिरने के समय युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल चादर से उसे ढककर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के मुताबिक युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस रेड से बचने के दौरान हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय होटल में पुलिस की रेड चल रही थी। बताया जा रहा है कि रेड की सूचना मिलते ही युवती अपने कमरे से बाहर निकली और छिपने के लिए छत के किनारे बने डक्ट (वेंटिलेशन स्पेस) में घुस गई। डक्ट कमजोर होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरी।

बॉयफ्रेंड और होटल स्टाफ मौके से फरार

हादसे के तुरंत बाद युवती का बॉयफ्रेंड और होटल स्टाफ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।

पुलिस जांच जारी होटल में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका

सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि होटल में अवैध गतिविधियां चल रही थीं, जिसके चलते पुलिस ने रेड की थी। फिलहाल घायल युवती का इलाज जारी है और पुलिस बॉयफ्रेंड व होटल संचालक की तलाश में जुटी है।

Related Articles