भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की सूझबूझ, धैर्य और मानवीय संवेदनशीलता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। मीनल रेजीडेंसी क्षेत्र में स्थित हाई-टेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़े एक युवक को अयोध्या नगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतार लिया। इस घटना से जहां इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी, वहीं पुलिस की तत्पर कार्रवाई ने सभी को राहत दी।
अचानक टॉवर पर चढ़ा युवक, इलाके में मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरसिम्हा गरवे पिता फुलसिंह, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ओल्ड सुभाष नगर, अचानक मीनल रेजीडेंसी क्षेत्र में स्थित हाई-टेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर की ऊंचाई और उसमें दौड़ रही बिजली के कारण किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल अयोध्या नगर पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम
सूचना मिलते ही अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के मार्गदर्शन में तुरंत एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बिना किसी जल्दबाजी के युवक को सुरक्षित उतारने की रणनीति बनाई।
सूझबूझ और धैर्य से बचाई गई युवक की जान
पुलिस टीम ने अत्यंत धैर्य, सतर्कता और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए युवक से संवाद स्थापित किया। काफी प्रयासों के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। नीचे आने पर युवक ने अपना नाम नागसिंहमा बताया। पुलिस ने उसकी समस्या को गंभीरता से सुना और उसे समझा-बुझाकर स्थिति को सामान्य किया।
पुलिस की कार्यशैली की हुई सराहना
इस पूरी घटना में अयोध्या नगर पुलिस की तत्परता और जिम्मेदार कार्यशैली देखने को मिली। समय रहते की गई इस संवेदनशील एवं साहसिक कार्रवाई से एक संभावित जानलेवा दुर्घटना टल गई। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के इस मानवीय प्रयास की खुले दिल से सराहना की।
इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उपनिरीक्षक विजय सिंह कर्चुली, प्रधान आरक्षक 3330 अतुल कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक 2307 दिनेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक 1177 अमित व्यास, प्रधान आरक्षक 3178 बृजेश सिंह, प्रधान आरक्षक 2233 रूपेश जादौन, प्रधान आरक्षक 860 मनीष मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक 316 भागवत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अयोध्या नगर पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, हाई-टेंशन टॉवर पर चढ़े युवक को सकुशल उतारा
